Tuesday 12 July 2016

तुम अकेले अगर होगे तो ज़माने के लिए

तुम अकेले अगर होगे तो ज़माने के लिए
मैं हमेशा खड़ा हूँ साथ निभाने के लिए
दोस्ती है तो अगर सच कहूँ तो तुमसे है
दोस्त तो और भी है कितने गिनाने के लिए
रात काजल की तरह आंज ली फिर आँखो नें
जब सुना आ रहे हो ख्वाब सजाने के लिए
तेज़ बारिश है मेरा रेन कोट ले जाओ
जा रहे हो जो अगर लौट के आने के लिए
इससे जियादा तो और कुछ नहीं मैं कर पाया
साथ ही छोड़ दिया साथ निभाने के लिए
ये तो पहले से ही तय कर दिया विधाता ने
मेरे काँधे हैं तेरी डोली उठाने के लिए
जब मिले आसमान सोच समझ कर उड़ना
शोहरतें साथ में चलती हैं गिराने के लिए
बस ज़रा मुस्करा के तू मुझे रुखसत कर दे
फिर न आऊंगा कभी दिल को दुखाने के लिए
ये मेरे शेर , ये अंदाज़े बयां कैसा है
या कहूँ एक ग़ज़ल और मनाने के लिए

Poet: Pramod Tewari Geetkar

No comments:

Post a Comment